जनपद अलीगढ़ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र मखदूम नगर में अज्ञात बदमाशो ने रात्रि में गोदाम का ताला चटका कर कीमती सामान व टेंपो चोरी कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मो o राशिद निवासी एडीए शाहजमाल का स्थित मखदूम नगर कमेले के पीछे एक गोदाम हूरन आयरन मेटल से रात्रि में अज्ञात बदमाशो ने ताला तोड़ कर लाखो रुपए का कीमती सामान व एक टैम्पो यूपी 81डीटी 5737 मारुति सुजुकी चोरी कर फरार हो गए। आज सुबह गोदाम स्वामी के पहुंचने पर पता चला कि गोदान का ताला टूटा पड़ा है। परंतु अंदर घुसे तो दंग रह गए।
इस दौरान उन्होंने 112 यूपी पुलिस को चोरी हो ने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। तथा चोरी गए समान का जायजा लिया। पुलिस ने गोदाम स्वामी से लिखित शिकायत देने को कहा है।
Post A Comment: