अलीगढ़ / सादाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर संध्या जलेसर रोड पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मृतकों की देर रात्रि थाना क्षेत्र के नगला ब्राह्मण निवासी सुनील और आगरा के बरहन थाना क्षेत्र की ईश्वर पुत्र निवासी रामवतन सादाबाद के ग्राम सरोठ में एक समारोह में गए थे। देर शाम दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सोरठ से अपने घर लौट रहे थे। जिन्हें अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Post A Comment: