जनपद अलीगढ़/ बुलंदशहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में, दूल्हे की उम्र देख दुल्हन भड़की,किया शादी कर ने इंकार, दोनो पक्षों के प्रयास के बाबजूद बिना दुल्हन लिए बारात बापिस लौटी,
प्राप्त समाचार के अनुसार बताया गया है कि बारात खुर्जा से आई थी। तथा बारात धूमधाम से चढ़ कर दरवाजे पहुंची, इस दौरान लड़की पक्ष के लोगो ने बारातियों स्वागत सत्कार किया।
इसी बीच दुल्हन ने दूल्हे की उम्र देख भड़क गई। और बरमाला स्टेज पर आने से एवं शादी कर ने से भी इंकार किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी मामला सुलझाने का काफी प्रयास किया,परंतु बात नहीं बनी। सुनने में आया कि दूल्हे की उम्र दुल्हन से मात्र 11 वर्ष अधिक बताई जा रही है।
Post A Comment: