अलीगढ़ महानगर के थाना बन्ना  देवी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फिरदौस नगर शमशान से  एक व्यक्ति को ऑन लाइन सट्टा करते पकड़ा

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 नवंबर 24 को एस आई उस्मान अली,रोहित दांगी,व तोमर के साथ थाने से शांति व्यस्था,संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग हेतु क्षेत्र में निकले तथा जैसे ही फिरदौस नगर पहुंचे ही थे कि मुखबिर ने सूचना देते हुए बताया कि एक व्यक्ति मोबाइल पर ऑन लाइन  फिरदौस नगर शमशान में बैठ कर सट्टा कर रहा है।

सूचना मिलते ही एस आई ने  लेपर्ड 77 पर तैनात कास्टेबल आजाद सिरोही, व रवि कुमार को तलब कर साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर दविश देकर उक्त व्यक्ति को सट्टा करते हुए पकड़ लिया। पुलिस पूंछ तास में अपना नाम राकेश कुमार 49 वर्षीय पुत्र स्व o नौबत सिंह बरौला पुल के नीचे मधुरिया नगर  थाना बन्ना देवी बताया है। इस दौरान उक्त व्यक्ति से 1530 रुपए, एक मोबाइल बीबो कम्पनी का बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ धारा 13 जी में कार्रवाई करते हुए आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है।

Share To:

Post A Comment: