जनपद अलीगढ़: थाना देहली गेट क्षेत्र स्थित गुलर रोड के किशन बिहार के एक मकान में दूसरी मंजिल के कमरे अचानक आग लग गई, लगी आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, 

मिली जानकारी के मुताबिक गुलर रोड स्थित किशन बिहार कलोनी निवासी गौरव ने बताया कि मेरा स्क्रैप का कारोबार करता हूं। तथा गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे के उपरांत उनके मकान की दूसरी के कमरे से अचानक धुआं उठने लगा। उस समय परिजन उसी कमरे में थे।

 परंतु देखते ही देखते आग लग गई। क्षेत्र में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। आस पड़ोस के लोगो की सहायता परिजनों ने  पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान गौरव के पिता व माता सुधा झुलस गई। तथा सूचना पहुंचे  दमकलकर्मियो ने आग पर  लगभग आधे घंटे में काबू पा लिया। ग्रह स्वामी ने बताया की इस दौरान आग से सोफा,इन्वेटर समेत अन्य कीमती सामान जल कर राख हो गया है।

Share To:

Post A Comment: