अलीगढ़ महानगर में : नगर निगम की गृह कर वसूली को बढ़ाने के लिए प्रयासरत,नगर आयुक्त विनोद कुमार के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर निगम के सभी जोन में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध ताबड़तोड़ सीलिंग और तालाबंदी की कार्यवाही जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में लगातार की जा रही है।

इस दौरान अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि बड़े बकायेदारों से सम्पत्ति कर वसूली के लिये नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सीलिंग व मौके पर वसूली की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।

बुद्धवार को ज़ोन-3 में जोनल अधिकारी और गृहकर टीम कर अधीक्षक विशाल सिंह राजस्व निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह ने बड़ी कार्यवाही करते हुए देहली दरवाजा खैर रोड स्थित योगेंद्र पाल भवन संख्या 10/486a पर रु.124849.00 देहली दरवाजा खैर रोड स्थित महादेवी भवन संख्या 10/485a10 पर 151968.00 देहली दरवाजा खैर रोड स्थित कल्लू भवन संख्या 10/203 पर 622415.00 क़ा बकाया होने पर की तालाबंदी की कार्यवाही की गयी।

नगर आयुक्त विनोद कुमार ने करदाताओं से अपील है नवंबर , 2024 के समाप्त होने से पूर्व अपने संपत्ति कर का भुगतान जमा करें और छूट का लाभ उठाएं।

Share To:

Post A Comment: