अलीगढ़ : थाना रोरवार क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे खेरेश्वर चौराहे के पास सुबह 11 बजे दो अज्ञात बदमाशो ने एक महिला के सोने के कुंडल और नकदी लूट कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक जलालपुर डेरी वाली गली निवासी सुधा देवी पत्नी जशवीर सिंह पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि वह रविवार की दिन में 11 बजे दवा लेने के लिए घर से निकली थीं। तभी पेट्रोप पंप के सामने दो अज्ञात लोगों ने बातों में उलझा लिया तथा खेरेश्वर धाम के समीप बस स्टैंड पर ले गए। परंतु उनके सोने के कुंडल और नकदी लेकर भाग गए।
Post A Comment: