जनपद अलीगढ़:खैर विधानसभा क्षेत्र निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने गौमत चौराहे पर मजिस्ट्रेट ड्यूटी में अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तैनात कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी प्रशांत कुमार के सायं 4ः15 बजे तक भी ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए एसडीएम महिमा को उनका वेतन अवरूद्ध करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि अन्य मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। उन्होंने एसएसटी टीम को गौमत चौराहे से 500 मीटर दूर लगाने के निर्देश दिए ताकि जनसामान्य का जाम का सामना न करना पड़े। शिवाला में एसएसटी टीम के निरीक्षण के दौरान मौके पर एक चारपहिया वाहन की चैकिंग होना पाया गया। 

मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे कृषि विभाग के वरिष्ठ तकनीकी सहायक विनय कुमार ने बताया कि एसएसटी टीम के माध्यम से अपरान्ह 02 बजे से अब तक 40 वाहनो की चैकिंग की गई है। डीएम ने पूर्ण सतर्कता एवं पारदर्शिता से निर्वाचन के दौरान सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

Share To:

Post A Comment: