अलीगढ़ : थाना अकराबाद क्षेत्र ग्राम नगला बरी से शादी समारोह से लोट रहे बाइक सवार दो लोगो को टैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन चालक जख्मी हो गया,
मिली जानकारी के मुताबिक बंटी सिंह पुत्र लटूरी सिंह निवासी कासिपुर खुशिपुरा थाना दादो ने बताया कि मैं और मेरा भतीजा जितेंद्र मोटर साईकिल यूपी 81 DL.72 80 ग्राम नगला बरी विजयगढ़ से शादी समारोह से लगभग 5 बजे बापिस घर जा रहे थे। तभी अकराबाद मार्ग के निकट केलनपुर पास सामने
से तेजगति व लापरवाही से आ रहे टैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से जख्मी हो कर जमीन पर जा गिरा। घायल को भतीजे ने कस्बा के ज्योति होस्पित में उपचार हेतु भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी टैक्टर स्वामी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
Post A Comment: