अलीगढ़ 29 नवंबर 2024 : जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिसम्बर माह में विभिन्न तिथियों एवं स्थानों पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह के लिए नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया गया है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार 04 दिसम्बर को विनायक फार्म हाउस लोधा में आयोजित होने वाले ब्लॉक लोधा, अकराबाद एवं नगर पंचायत मडराक के 101 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह के लिए एडीएम वित्त एवं एसडीएम कोल को, 09 दिसम्बर को श्री बालाजी फार्म हाउस इगलास में आयोजित होने वाले ब्लॉक इगलास, गोंडा एवं नगर पंचायत बेसवां के 101 101 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह के लिए एडीएम प्रशासन एवं एसडीएम इगलास को, 10 दिसम्बर को लक्ष्मी फार्म हाउस अतरौली में आयोजित होने वाले ब्लॉक अतरौली, बिजौली, गंगीरी एवं नगर पंचायत छर्रा, जवां, हरदुआगंज, कौड़ियागंज, जलाली व पिलखना के 101 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह के लिए एडीएम न्यायिक एवं एसडीएम
अतरौली को एवं अंगूरी फार्म हाउस धनीपुर में आयोजित होने वाले ब्लॉक धनीपुर के 60 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह के लिए एडीएम सिटी एवं एसडीएम कोल को, 14 दिसम्बर को पराग डेरी में आयोजित होने वाले नगर निगम क्षेत्र के 40 जोड़ों के विवाह समारोह के लिए एडीएम सिटी एवं अपर नगर आयुक्त एवं खैर में आयोजित होने वाले ब्लॉक खैर, टप्पल चण्डौस एवं नगर पंचायत जट्टारी व चण्डौस के 50 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह के लिए एडीएम वित्त एवं एसडीएम खैर को सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डीएम ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथियों में सामूहिक विवाह समारोह सफलतापूर्वक आयोजित कराना सुनिश्चित करे।
Post A Comment: