अलीगढ़ : थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र होली चौक पर अज्ञात बदमाशो ने परचून की दुकान को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर की हजारों की चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक मसूदाबाद होली चौक निवासी कमल गुप्ता की घर के पास परचून की दुकान है। वह गुरुवार की रात्रि वह बंद कर घर चले गए थे। तथा शुक्रवार को रोज की भांति सुबह दुकान पर पहुंचे शटर एक साइड से टूटा पड़ा, अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे दस बारह हजार रुपए नगदी व अन्य कीमती सामान गायब था। पीड़िता घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी है।
इधर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Post A Comment: