अलीगढ़ 10 दिसंबर 2024: धूमधाम, उत्साह, रीति-रिवाज और संगीतमय यह पावन बेला साक्षी है अन्त्योदय के दृढ़ संकल्प को पूरा होते देखने की, समाज में आपसी समरसता की, सेवा, संस्कृति, प्रेम और के अटूट बंधन की। इस पावन अवसर पर जहां देवता स्वयं अप्रत्यक्ष रूप से अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं वहीं आपके माता-पिता और अभिभावक प्रत्यक्ष रूप से आपको आशीर्वाद देने को उपस्थित हैं।

उक्त उद्गार मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा श्री संदीप सिंह ने अतरौली के लक्ष्मी फार्म हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे देश और समाज की अनेकता में एकता, संस्कृति, सेवाभाव एवं आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना को और बलवती करते हैं। मनुष्य के जीवन में वैवाहिक संस्कार का अपना एक महत्व है और इतने वृहद और भव्य स्तर पर सामूहिक विवाह के प्रदेश भर में सफल आयोजन होना मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी जी की दूरगामी सोच को परिलक्षित करता है। श्री योगी जी ने इन कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार निर्धारित की है कि किसी भी लाभार्थी परिवार पर वैवाहिक कार्यक्रम का कोई आर्थिक बोझ न पड़े। आयोजन में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का बड़ी बारीकी से ध्यान रखा गया है। उन्होंने नव दंपतियों से आव्हान किया कि विवाह जन्म-जन्मांतर का बंधन है इसे अच्छे से निभाएं, अपने परिवार में मिल-जुलकर और आपसी प्रेम से रहें।

मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन के लिए धरातल पर कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से बेटियों का सम्मानपूर्वक समारोह आयोजित कर विवाह कराया जा रहा है।

मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने वर-वधुआंे के पाणिग्रहण संस्कार में आए सभी परिवारों की सुख-समृद्धि, कीर्ति और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि माननीय योगी जी ने समाज की एैसी समस्या का समाधान निकाला जिसके पूरा होने से अब बेटियों का विवाह सम्मान के साथ भव्य समारोह आयोजित कर किया जा रहा है। कन्यादान सर्वश्रेष्ठ दान है और इसे पूरा करने में शासन-प्रशासन लगा हुआ है। पहले लोग सामूहिक विवाह को हल्के में लेते थे और इस प्रकार विवाह करने से बचते थे परन्तु यह गर्व करने की अनुभूति है जब एक ही परिसर में हर वर्ग, हर पंथ और समुदाय के नव दंपति विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं।

इससे पूर्व मा0 मंत्री जी समेत अन्य जनप्रतिनधियों एवं अधिकारियों द्वारा विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश कि पूजा अर्चना की।

Share To:

Post A Comment: