जनपद अलीगढ़ : अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में आज बुधवार को प्रांतीय रक्षक दल का 76वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिले की सभी कंपनी से उपस्थित 66 पीआरडी जवानों द्वारा परेड में प्रतिभागियों गया, जिसमें तीन टोलियों की कमांड महिपाल, अमीचंद, राजकुमारी शर्मा ने संभाली एवं परेड की संपूर्ण कमांड क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री राहुल कुमार द्वारा संभाली गई।
परेड की सलामी समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश चंद उत्तम द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने पीआरडी जवानों की परेड का निरीक्षण करते हुए उनकी प्रशंसा की। 76 वें स्थापना दिवस के रूप में जवानों ने संकल्प लिया कि जहां पर भी उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा, वह पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
इस मौके पर क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, राजदीप चौधरी, रॉबिन कुमार, सुश्री शिप्रा सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक यातायात ने पीआरडी जवानों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि पीआरडी जवान दिन-रात जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हुए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं।
चाहे यातायात हो या फिर थाना व चौकी प्रशासनिक ड्यूटी 76वर्षों से सुरक्षा सेवा एवं विकास हेतु तत्पर रहते हैं। परेड उपरांत पीआरडी जवानों में रस्साकशी, वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन व्यायाम प्रशिक्षक डॉ0 राष्ट्रवर्धन लोधी द्वारा किया गया। संपूर्ण समारोह कुशलता पूर्वक संपन्न होने के उपरांत परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टोलियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी मतगंजन कुशवाह द्वारा पुरस्कृत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Post A Comment: