जनपद अलीगढ़: थाना रोरावर क्षेत्र के अंतर्गत मजर की कोठी के पास स्थित फैक्ट्री के सामने से एक अज्ञात चोर खड़ी स्कूटी को चोरी कर घटना को अंजाम दिया, घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई।
थाना क्वार्सी क्षेत्र के मोहल्ला सोना नगर के रहने वाले अशोक कुमार की पुत्री ज्योति सिंह रोरावर क्षेत्र की ताला फैक्ट्री में
अकाउंट के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार की शाम पीड़िता घर जाने के लिए बाहर आई तो देखा की स्कूटी गायब है।सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले तो एक व्यक्ति स्कूटी ले जाते हुए दिखाई दिया।
इसी अन्य कर्मचारियों ने इधर उधर तलाश की तो उक्त आरोपी को मजर की कोठी के पास दबोच लिया। उक्त ने अपना नाम सारिक बताया। इसके घरवालों को सूचना दे दी।
इस दौरान आरोपी के भाई ने ही उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तथा उक्त आरोपी को पुलिस थाने ले गई।
Post A Comment: