अलीगढ़ : कस्बा खैर। थाना टप्पल प्रभारी ने खैर विधायक के बुलाने पर भी नही पहुंचे,परिचय मुलाकात बैठक में, फोन पर ठीक से जवाब नहीं दिया,इसकी एसएसपी से की शिकायत। तत्काल प्रभाव से हटाए गए टप्पल इस्पेक्टर ,
प्राप्त समाचार के अनुसार नवनिर्वाचन खैर विधायक सुरेंद्र दिलेर ने बताया कि खैर व टप्पल थाना प्रभारी को मुलाकात बैठक के लिए बुलाया गया, तथा खैर थाना प्रभारी ने मुलाकात कर ली परंतु टप्पल थाना प्रभारी नहीं आए, अगले दिन विधायक जी को दिल्ली जाना था। इस दौरान उन्होंने टप्पल प्रभारी विजय कांत को फोन किया तथा फोन पर भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे नाराज होकर विधायक ने इसकी शिकाय एसएसपी संजीव सुमन से की।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने तीन थाना प्रभारी को इधर से उधर ट्रांसफर करने के आदेश दिए, इंस्पेक्टर विजय कांत को टप्पल थाने से हटकर अतरौली कोतवाली भेजा है, इसी क्रम में थाना प्रभारी अरुण कुमार को कोतवाली नगर से हटाकर टप्पल थाने में नव तैनाती दी गई है। थाना अतरौली प्रभारी ईश्वर सिंह को यहा से हटाकर कोतवाली नगर का प्रभारी बनाया गया है।
इस दौरान एसएसपी यह समान प्रक्रिया है। थाना सिविल लाइंस प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ दुर्व्यवहार व जनसुनवाई बेहतर न करने की शिकायते लगातार आ रही थी।
Post A Comment: