जनपद अलीगढ़ थाना कोतवाली नगर: दहेज के भूखे भेड़ियों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया,बोला तीन तलाक,पीड़िता ने 6 के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज,

प्राप्त समाचार के अनुसार मुन्ना उर्फ फकरुद्दीन निवासी गली नंबर तीन सुपर कालोनी थाना कोतवाली प्रथम,ने अपनी बेटी निदा का निकाह 22 अक्तूबर 2023 को जिला फिरोजाबाद क्षेत्र मक्खनपुर के युवक के साथ किया था। आरोप है कि तभी से दहेज में एक बुलेट बाइक और पचास हजार रुपए की मांग को लेकर ससुरालीजन बेटी से मारपीट करने लगे। इस दौरान भूखा प्यासा रखते थे। परंतु 27 नवंबर 24 की शाम पांच बजे उपरोक्त ससुरालियों ने  कमरे में बंद करके पीड़िता को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। तथा पति ने तीन तलाक बोल कर, पीड़िता को घायल अवस्था मायके छोड़ कर चले गए। इधर पीड़िता के पिता ने  घायल बेटी को उपचार कराने के लिए जे एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां हालात गंभीर बताई जा रही है। इस घटना की शिकायत इलाका पुलिस को दे दी है।

इधर थाना कोतवाली नगर प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि  पति नाजिम, सास नूरबानो,समेत आधा दर्जन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Share To:

Post A Comment: