अलीगढ़ महानगर: आज नगर आयुक्त विनोद कुमार के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में नगर निगम के सभी जोन में बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर ताबड़तोड़ सीलिंग एवं तालाबंदी की कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि बड़े बकायेदारों से सम्पत्ति कर वसूली के लिये नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सीलिंग व मौके पर वसूली की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।

 बुद्धवार को ज़ोन-3 में उप नगर आयुक्त अमित कुमार और गृहकर टीम की मौजूदगी में तालाबंदी की कार्यवाही की गई जिसमें एडीए कॉलोनी शांति निकेतन स्थित सगीर भवन संख्या 9DM पर रु.141000.00 से रु.50000.00 एडीए शांति निकेतन स्थित आमिर स्टील भवन संख्या 276ए5 पर रु.104742.00 से रु.30000.00 एडीए शांति निकेतन स्थित मौ आजाद भवन संख्या 35DM पर रु.147508.00 से रु.30000.00 एवं एडीए शांति निकेतन स्थित असलम भवन संख्या 220सी 256 पर रु.194451क़ा बकाया होने पर की तालाबंदी एवं वसूली की कार्यवाही की गयी।

इस दौरान नगर आयुक्त विनोद कुमार ने करदाताओं से अपील है दिसम्बर, 2024 के समाप्त होने से पूर्व अपने संपत्ति कर का भुगतान जमा करें और छूट का लाभ उठाएं

Share To:

Post A Comment: