अलीगढ़ : कस्बा गोंडा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम नगला बिरखू के निकट एक कैंट्रा गाड़ी को चैक करने पर भारी मात्रा में अवैध गांजा समेत दो लोगो को पकड़ लिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने बताया कि पुलिस टीम आज नगला बिरखु नहर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक फोर व्हीलर गाड़ी आते हुए दिखाई दी। परंतु गाड़ी को चैक करने को रोका गया। चैकिंग करने में तीन सौ किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। इस दौरान पकड़े गए लोगो ने पुलिस को अपने नाम प्रभु दयाल पुत्र मुकेश निवासी शीतलवाड़ा थाना हसायन जनपद महामाया नगर, दूसरे ने दौलत पुत्र जगदीश निवासी राजपुर थाना सिंभवली जिला हापुड़ बताया है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तों के खिलाफ वैधानी कार्रवाई करते हुए जिला कारागार भेज दिया है।
Post A Comment: