जनपद अलीगढ़: थाना क्वार्सी  क्षेत्र की एक विवाहिता ने ससुर पर बलात्कार करने के प्रयास के आरोप लगाया,व पति जान से मारने का,रिपोर्ट दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार क्वार्सी क्षेत्र की एक विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि इस क्षेत्र के अन्य मोहल्ले में ससुरालियों के साथ रहती है। तथा पति जावेद अहमद विदेश में निजी कंपनी नौकरी करते हैं। पीड़िता का आरोप है कि घर अन्य लोग घर के बाहर चले जाते है तो ससुर अकेली देख  पीड़िता को दबोच कर छेड़ छाड़ कर बलात्कार करने का प्रयास किया। विरोध करने पर ससुरालियजनों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की योजना बना डाली। इस दौरान पीड़िता पति के पास विदेश चली गई। वहा 6 दिसंबर को पति ने मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। बहा से किसी तरह बच कर अपने मायके आ गई।

इधर क्वार्सी थाना प्रभारी शिशु पाल शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति व ससुर महबूब अहमद समेत चार लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Share To:

Post A Comment: