जनपद अलीगढ़: थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत सौप के सामने एक छात्र की खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर घुटना को अंजाम दिया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार संजय गांधी कालोनी निवासी हर्षवर्धन ने बताया की वह 23 दिसंबर  ज्वालापुरी गली नंबर तीन के पास एक दुकान से घरेलू सामान खरीद ने गया था। तथा बाइक यूपी 81 सीक्यू 5122, दुकान के सामने खड़ी कर दी। बापिस आया तो बाइक  गाय थी, तथा चोरी हो गई।

Share To:

Post A Comment: