जनपद अलीगढ़: कस्बा थाना कोतवाली विजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धोगियान में एक किशोरी बाथरूम में नहाने के दौरान गैस से वेहोश होकर अचेत अवस्था में गिर गई, अस्पताल में भर्ती कराया
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम धोवियान निवासी भूरी सिंह माथुर की पुत्री रविवार की दोपहर में नहाने बाथरूम में गई थी। उसने गैस गीजर चालू कर लिया। तथा नहाने लगी। परंतु कुछ ही देर बाद बाथरूम में गैस बनने लगी,जिससे वह गंभीर अवस्था में अचेत हो कर जमीन पर गिर गई। चीख सुन कर उसकी छोटी बहन बाथरूम के पास पहुंची और आवाज देने लगी। जब आवाज बापिस नही आई। दरवाजा अंदर से बंद होने के करण दरवाजा नहीं खुला। इस दौरान परिजनों ने बड़ी जद्दोजहद के बाद दरवाजा खोल लिया। आनन फानन में अचेत अवस्था पुत्री को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के चलते उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।
इधर ग्रह स्वामी ने बताया कि बाथरूम में रोशन दान नहीं था, गैस गीजर की गैस बाहर नहीं निकल पा रही थी।
ज्ञात रहे कि बाथरूम बनवाते समय रोशनदान अवश्य लगवाएं। जिससे गैस गीजर की गैस बाहर निकल सके, तथा इस तरह की घटना न हो।
Post A Comment: