अलीगढ़ कस्बा जट्टारी थाना कोतवाली: टप्पल क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्स्प्रेसवे  इंतरचेज के निकट मिनी मेटाडोर ने बाइक सवार को टक्कर मार कर घायल कर दिया,पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक तरुण 32 वर्षीय पुत्र रामचंद्र अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। परंतु वह जैसे ही यमुना एक्सप्रेसवे पर  पहुंचे तभी पीछे से मिनी मेटाडोर ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर गए।चीख पुकार की आवाज सुन कर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्र कर, घायल को जेवर कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर पुलिस ने मिनी मेटाडोर समेत चालको को हिरासत में ले लिया है। तथा घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। परंतु पुलिस ने घायल व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Share To:

Post A Comment: