जनपद अलीगढ़ : उद्योगपति हाजी जहीर को कुरैशी समाज का अध्यक्ष बनाया गया है। लोगो मै दौड़ी खुशी की लहर

जानकारी के अनुसार  सराय मियां निवासी उद्योगपति हाजी जहीर को कुरैशी को समाज का अध्यक्ष बनाया जाने पर, कुरेशी समाज व परिचित ने उन्हे बधाई दी है।

इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर आयोजित बैठक में कहा कि मस्जिद में निकाह कराने एवं दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए सख्त रुख अपनाया जायेगे। जिससे समाज की बुराइयों को दूर किया जा सके।

तथा बैठ का संचालन करते हाजी नौशाद कुरैशी ने कहा कि समाज की बैठक हर मोहल्ले की जाएगी। बिलाल कुरैशी ने बताया कि लोगो के घर -घर जाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। आर्फिन कुरैशी ने सभी का आभार प्रकट किया। 

सुनने में आया है कि हाजी जहीर को कुरैशी समाज ने पूर्व में भी अध्यक्ष बनाया गया था। बाद में उसी समाज ने अध्यक्ष पद का बहिष्कार किया था।

लोगो का यह भी कहना था, हाजी जहीर ने समाज के गरीब तबके परिवार के लोगो के लिए कोई मदद नहीं की थी। इसी के चलते पद से हटाए गए थे।

बैठक में यामीन कुरैशी,नदीम कुरैशी, अमीर, आविद समेत दर्जानभर से अधिक लोग मौजूद थे।

Share To:

Post A Comment: