जनपद अलीगढ़: थाना कोतवाली गोंडा क्षेत्र में 13 वर्ष पूर्व हत्याकांड का फरार आरोपी हरेंद्र को पुलिस ने हरियाणा राज्य के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है।
इस दौरान कस्बा इगलास एएसपी भंवरे दीक्षा अरुण ने आज बताया कि मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र के भैरई निवासी नरेंद्र ने 2012 में थाना गोंडा में अपने भाई राजवीर निवासी भालई थाना सुरीर और जयवीर निवासी भैरई थाना नौहझील जनपद मथुरा की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से आरोपी हरेंद्र निवासी हीरपुर हुसैनपुर, गोंडा पुलिस की पकड़ फरार चल रहा था। पुलिस ने उक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
परंतु पुलिस ने उक्त को अन्य राज्य से पकड़ने में सफलता हासिल की है।
Post A Comment: