जनपद अलीगढ़ जवा: सीडीएफ चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गेंदा नगर से  चार लोगो को जुआ खेलते पकड़ा।

जानकारी के अनुसार जवां थाना प्रभारी निरीक्षक को जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। इस पर जवां चौकी पुलिस टीम ने बुधवार की शाम गेंदा नगर गड्ढा पर छापा मारकर चार लोगो को जुआ खेलते दबोच लिए। आरोपियों ने अपने नाम इस प्रकार वसीम पुत्र बाबू खान निवासी मिर्जापुर की जेब से 2100 रुपए। मुशीर पुत्र अहमद शाहिद निवासी राठगांव की जेब से 430, शाहिद पुत्र समसुद्दीन निवासी गेंदा नगर से चार सौ रुपए, और फैजान पुत्र मुन्ना खां से तीन सौ सत्तर रुपए बरामद किए, तथा फड़ से तीन सौ पचास रुपए एक तास की गड्डी बरामद की है।  इधर थाना प्रभारी ने बताया की सभी आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Share To:

Post A Comment: