जनपद अलीगढ़ : हाथरस अड्डा विधुत उपकेंद्र से संबंधित बराई फीडर पर राजकीय स्कूल के पास बड़ा गौहरअली क्षेत्र में (आरडीएसएस योजना ) के तहत तार बदले जाने तक कल गुरुवार की सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी एoई ( तकनीकी ) संदीप कुमार ने दी है ।
इस दौरान अवर अभियंता प्रेमचंद गोला ने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
साथ उन्होंने सम्मानित बिजली उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने की अपील की है।
Post A Comment: