जनपद अलीगढ़ :बुधवार 8 जनवरी, सहायक अभियंता ( तकनीकी ) संदीप कुमार ने बताया कि हाथरस अड्डा विधुत उपकेंद्र से संबंधित हानुमानपुरी फीडर  के अंतर्गत 11 केवी लाइन पर  आ रहे पेड़ो की टहनियों को काटने का कार्य होने तक बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Share To:

Post A Comment: