अलीगढ़: आज उपखंड अधिकारी अनुराग पांडेय ने बताया कि औद्योगिक आस्थान के अंतर्गत आने वाले विधुत उपकेंद्र,ऐलमपुर फीडर से जुड़े क्षेत्र बीमा नगर,सुतमिल,नगला कलार,दर्शन बिहार,में बिजनेस प्लान व अनुरक्षण कार्य हेतु बुधवार एवं गुरुवार की दोपहर 12 से चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। कार्य के चलते कामाख्या फीडर से जुड़े क्षेत्र नगला मौलवी,मंगल बिहार,रामबाग कलोनी,बिहारी पुरम,परशुराम विहार में कार्य होने तक बिजली गुल रहेगी। इसी तरह रिंगमैन फीडर से जुड़े कई मोहल्ले मेलरोज़ बाईपास,न्यू बैंक कालोनी,प्रिंस कालोनी,नगला मौलवी,लक्ष्मीपुर,केवल बिहार, में बिधुत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति दो दिन सुचारू रूप से बाधित रहेगी।
इसी दौरान गुलर रोड विधुत उपकेंद्र 33/11 केवी, फीडर गुलर रोड से जुड़े क्षेत्र गली नंबर एक गुलर रोड नाले के पास महेश चाबी के निकट स्थापित 400 केवीoए एवं 250 केवीo ए ट्रांसफार्मर पर कार्य होना है। जिसके चलते बुधवार व गुरुवार की दोपहर 11 से शाम पांच बजे तक बिजली सुचारू रूप बंद रहेगी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कार्य होने तक बुधवार एवं गुरुवार शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी, साथ में यह भी बताया कि गुरुवार की दोपहर दो बजे से तीन बजे तक सुरक्षा हेतु,33 केवी लाइन लाल ताल एवं किला रोड का भी शट डाउन रहेगा।
इधर अवर अभियंता किशन स्वरूप ने सम्मानित बिजली उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
Post A Comment: