अलीगढ़: थाना कोतवाली मडराक क्षेत्र के निकट दिल्ली - कानपुर हाइवे पर ग्राम पड़ियावलीं के पास रात्रि को कंटेनर ने बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड को टक्कर मारकर दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र ग्राम खानगढ़ी निवासी लाखन शर्मा ताला नगरी की एक फैक्ट्री में बतौर सिक्योरिटी गार्ड थे। सोमवार को वह रात्रि में हाथरस में एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। तथा रात्रि में घर बापिस आ रहे थे। इसी बीच ग्राम पढ़ियावली के पास पीछे आ रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
हादसा होने के उपरांत कंटेनर चालक भाग गया। परंतु परिजनों ने बताया मृतक अपने पीछे पत्नी शोभा शर्मा व दो बेटों को रोता बिलखता छोड़ गया है।
इधर थाना प्रभारी अरविंद कुमार बताया कि इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।
Post A Comment: