अलीगढ़: खैर कस्बा थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तकीपुर में आधा दर्जन से अधिक लोगो ने अकेली देख महिला पर प्राण घटक हमला कर दिया,घटना की सात लोगो पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तकीपुर निवासी सर्वेश देवी पत्नी शीलेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि घटना 31 दिसंबर है।
परंतु वह अपने घेर मैं अकेली थी। तभी सौरभ,पवन,गौरव, अनिल,सुभाष हरेंद्र, दीपक लाठी डंडे लेकर घेर मैं घुस आए और जमकर मारा पिटा। चीख पुकार सुनकर पति व पुत्र सचिन बचाने आए तो गौरव ने उन के सिर पर लोहे की सरिया से बार कर दिया। इस दौरान ग्राम के लोगो एकत्रित होता देख, आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता की तहरीर के आधार पर सात लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Post A Comment: