अलीगढ़: लोधा थाना क्षेत्र ग्राम अतलपुर रोड पर बाइक सवार को ईको कार ने टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम भरतपुर निवासी दीपक उर्फ भोला गुरुवार की दोपहर को घर से बाइक लेकर अतलपुर के पास पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने जा रहे थे। की रास्ते में अतालपुर के पास खैर की ओर आ रही इको कार ने पीछे से बाइक मैं जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। तथा घायल को जेएन मैडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
इस घटना की सूचना पुलिस ने तत्काल घायल के परिजनों को दे दी है।
Post A Comment: