अलीगढ़  2 जनवरी 2025: महान स्वतंत्रता सेनानी और अलीगढ़ स्टेशन बमकांड के नायक श्री देवदत्त कलंकी के पौत्र की शादी चर्चा का विषय ही नहीं बनी वरन् वर-वधू ने भारत माता का पूजन कर देश की एकता और अखण्डता के लिए आठवां वचन भी लिया।

मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने वर-वधु को आठवें वचन की शपथ दिलाते हुए उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर पेशे से चिकित्सक दोनों नव दपंतियों शाम का निःशुल्क ओपीडी चलाने का भी संकल्प लिया।

जानकारी के अनुसार असहयोग आन्दोलन के दौरान 24 सितम्बर 1942 को अंग्रेजों की मिलिट्री ट्रेन को उड़ाने के लिए अलीगढ़ स्टेशन पर बम लगाया गया था, जिससे अंग्रेजी सरकार बुरी तरह से हिल गई थी। इस बम कांड के नायक देवदत्त कलंकी के पौत्र डॉ0 भव्य कुमार और पौत्र वधु डा0 अंकुर चौहान ने अपनी शादी में भारत माता का पूजन किया और देश की एकता व अखण्डता के लिए आठवां वचन भी लिया।

कार्यक्रम में मा0 विधायक नगर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से सुरेश चन्द शर्मा, कामेश गौतम, बसंत बंसल, विनय शर्मा, संतोष शर्मा कलंकी और विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: