अलीगढ़ महानगर : थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र के एक ग्राम में रात्रि को तीन लोगो ने आशा वर्कर के साथ जबरन बलात्कार करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट कर वस्त्र फाड़ दिए,शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम की आशा वर्कर मंगलवार को कार्य खत्म करके घर पर पहुंची थी। खाना बना कर सो गई। तथा दोनो बच्चे बाहर कमरे पढ़ाई करने के बाद सो गए थे। पति किसी कार्यवश बाहर गए हुए थे।तभी देर रात्रि में छत के रास्ते तीन लोग घर में घुस आए।  इस दौरान दो लोगो के चेहरे कपड़ों से ढके हुए थे। हाथ में दस्ताने पहने हुए। परंतु आरोपियों ने महिला का मुंह दबा कर डरा धमकाकर बलात्कार का प्रयास किया।विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट कर वस्त्र फाड़ दिए। पुलिस मैं शिकायत की तो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

Share To:

Post A Comment: