अलीगढ़ 22 जनवरी 2025 : वरिष्ठ खण्ड अभियंता रेल पथ उत्तर-मध्य रेलवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़-महराबल स्टेशन के मध्य कि0मी0 1327/14-16 पर रेलवे समपार संख्या 110 शुक्रवार 24 जनवरी प्रातः 7 बजे से मंगलवार 28 जनवरी की सांय 7 बजे तक वार्षिक ओवरहॉलिंग (मरम्मत) कार्य के कारण बन्द रहेगा। इस अवधि में यातायात आरओबी 111 जेल पुल से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कार्य पूरा न होने की स्थिति में फाटक बन्द होने की अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है।

Share To:

Post A Comment: