जनपद अलीगढ़ :आज शुक्रवार  दस जनवरी, हाथरस अड्डा विधुत उपकेंद्र से संबंधित हानुमानपुरी फीडर पर एलoवीoसी केबिल व पोल बदलने के दौरान वैदिक बिहार, न्यू हनुमानपुरी,गुरुधाम कालोनी काली के मंदिर आदि के आसपास,मोहल्लों में शुक्रवार की सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक विधुत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

यह जानकारी बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने मिडिया को दी है।

Share To:

Post A Comment: