अलीगढ़: कस्बा विजयगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र से घर से रफूचक्कर हुई महिला शादी के पत्र लेकर थाने गई,शादी के पत्र दिखा पति के साथ रहना बताया। 

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र  ग्राम से लगभग 8 दिन पूर्व 19 साल की युवती शाम को घर से अचानक रफूचक्कर हो गई थी। तथा परिजनों ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट थाने में पंजीकृत करा दी। इधर पुलिस ने बताया बुधवार को महिला ने अपने पति व सास,ससुर के साथ थाने आकर कोर्ट मैरिज की पत्र दिखा कर पति के साथ रहने की इच्छा जताई,तो पुलिस ने युवती को पति के  संग भेज दिया हैं।

यह बात परिजनों को पता चली तो पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई हो।

Share To:

Post A Comment: