जनपद अलीगढ़: रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने सराय मियां युवक को चोरी के मोबाइल फोन सहित पकड़ा
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि आज आरपीएफ संग जीआरपी की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो की कानपुर साइड लिफ्ट के पास से एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा है। पूंछ तास में अपना नाम शोएब निवासी सराय मियां देहली गेट बताया है। उसके पास से ओप्पो कंपनी का नीले रंग का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। परंतु शोएब पर आरपीएफ व जीआरपी समेत पांच थाने में चोरी व अन्य धाराओं में मामले पंजीकृत हैं। तथा आरोपी यात्रियों के सामान चोरी कर रेलगाड़ी धीमी हो जाने पर उतर कर भाग जाता हैं।
Post A Comment: