अलीगढ़ : राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजलि मंच पर डी स्टार स्टूडियो के डायरेक्टर मोहम्मद जाबिर के द्वारा राइजिंग स्टार कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
कार्यकम के मुख्य अतिथि पंकज धीरज ,मानसजिंदल ,सिराजुदीन शेख ,चारु चैहान ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजलन कर किया डी स्टार स्टूडियो के बच्चों ने गणेश वंदना हरियाणवी , राजस्थानी, पंजाबी ,बॉलीवुड डांस की एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी लोगों की तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया नमिता चैहान एवं हिमाक्षी चावला द्वारा क्लासिकल की प्रस्तुति देख पंडाल में मौजूद सभी दर्शन मंत्र मुक्त हो गए गया साथी अलीगढ़ के जाने-माने डांस कोरियोग्राफर कुनाल ठाकुर , आरिफ खान , आनंद, साक्षी सैनी को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में अदविक रिहन्ंशी आरोही मरियम अरुण तनुज कनक यशिका ने अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन अरुण तिवारी और डी स्टार स्टूडियो के डायरेक्टर मोहम्मद जाबिर ने किया।
Post A Comment: