अलीगढ़ 13 फरवरी 2024: मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर द्वारा गुरूवार को विकास खण्ड लोधा के पुरानी नगर पंचायत कार्यालय के सामने पथवारी प्रागंण मडराक में मण्डल स्तरीय पं0 दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख लोधा, चेयरमैन मडराक और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

शिविर में विषय विशेषज्ञों द्वारा पशुओं की निशुल्क चिकित्सा, वॉझपन चिकित्सा सर्जरी, रोग निदान, कृत्रिम गर्भाधान कार्य किये गये और पशुपालकों को गोष्ठी के माध्यम से विभिन्न विषयों जैसे- पशुओं में बॉझपन कारण एवं निदान, टीकाकरण, पशु प्रबन्धन, राष्ट्रीय पशुधन बीमा समेत अन्य योजनाओं के बारे विस्तार से बताया गया और नवीनतम जानकारी प्रदान की गई। शिविर में कुल 3260 पशु पंजीकृत हुए जिसमें से 647 की सामान्य चिकित्सा, 1656 कृमिनाशक दवापान, 14 माईनर सर्जरी, 311 गर्भ परीक्षण, 571 बॉझपन चिकित्सा, 24 कृत्रिम गर्भाधान, 15 बधियाकरण एवं 22 पशुओं का टीकाकरण किया गया।

शिविर में निदेशालय के प्रतिनिधि संयुक्त निदेशक, मुख्यालय लखनऊ, अपर निदेशक पशुपालन अलीगढ़ मण्डल के साथ-साथ मण्डल के समस्त मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के समस्त पशुचिकित्सा अधिकारी, उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों के अतिरिक्त पशुधन प्रसार अधिकारियों एवं कर्मर्चारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह जानकारी प्रभारी सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़, संदीप कुमार सिंह ने दी है।

Share To:

Post A Comment: