अलीगढ़ 11 फरवरी 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं अन्य विविध गतिविधियों के लिए इंटरनेट एक बहुत ही सशक्त माध्यम है। आज दैनिक दिनचर्या के साथ ही सभी तकनीकी क्षेत्रों में हम बड़ी ही आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं। परन्तु इसके दुरूपयोग की संभावना भी बहुत है। आज के समय में विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध इसी श्रेणी में आते हैं, जोकि इंटरनेट के उपयोग से ही संभव हैं। साइबर अपराधों से बचाव केवल और केवल आपकी सावधानी ही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सुरक्षित इंटरनेट दिवस ’’एक साथ बेहतर इंटरनेट के लिए’’ थीम के तहत मनाया जा रहा है। 

इस दौरान डीएम ने कहा कि आज के समय में कोई भी चीज मुफ्त या फ्री नहीं है, इसलिए आपके मोबाइल या कम्प्यूटर पर कोई फेक कॉल या मैसेज आए तो सावधानी रखें और उसकी सत्यता की पड़ताल करने के बाद ही कोई कदम उठाएं। उन्होंने उपस्थित सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आव्हान किया जब आप सरकार के लिए किसी सॉफ्टवेयर, पोर्टल या बेवसाइट का उपयोग करें तो अतिरिक्त सावधानी बरतें, अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस युग में ’’सुरक्षित इंटरनेट’’ के उपयोग का महत्व और अधिक बढ़ गया है। इंटरनेट के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में जागरूक रहें और साइबर हमलों के खिलाफ सचेत रहें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाने का मुख्य उद््देश्य बच्चों और युवाओं को सुरक्षित और बेहतर इंटरनेट के बारे में जागरूक करना है। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों समेत सभी जनपदवासियों से आव्हान किया कि आओ हम सभी मिलकर इंटरनेट का सही उपयोग करें और एक सुरक्षित डिजिटल विश्व का निर्माण करें।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी बघेल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी सूचना अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने दी है।

Share To:

Post A Comment: