जनपद अलीगढ़: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मकदूम नगर में दबंग लोगों ने  फैक्ट्री में घुस कर स्वामी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहिद निवासी उस्मानपाडा का मकदूम नगर हार्ड वेयर की फैक्ट्री है। 10 मार्च की रात्रि में वह फैक्ट्री में थे,इसी दौरान पड़ोसी फैक्ट्री में घुस आए और धारदार चाकू से हमला कर दिया, इस हमले में वाहिद को गंभीर रूप जख्मी हो गए। तथा घायल अवस्था में जे एन मैडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती हो गए। इस घटना में फैक्ट्री स्वामी ने अल्ताफ,नौशाद, एबाव समेत तीन लोग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Share To:

Post A Comment: