रिपोर्टर विजय सिंह 

जनपद अलीगढ़: थाना कस्बा हरदुआ गंज में  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हुई शादी के बाद में महिला ने रहने से मना किया,

जानकारी के अनुसार मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी मनोज ने बताया कि दस माह पूर्व ग्राम इमलानी निवासी युवती से उसका रिश्ता तय हो गया था। परंतु युवती पक्ष ने सामूहिक विवाह समारोह में शादी के लिए आवेदन किया था। तथा 22 फरवरी 025 को शादी समारोह में  युवती संग शादी कर ली।  अब महिला साथ रहने से मना कर रही है। कारण जांच का विषय है।

Share To:

Post A Comment: