जनपद अलीगढ़ 22 मार्च 2025 : सहायक निदेशक सेवायोजन डा0 पीपीसी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत रोजगार दिए जाने के लिए 24 मार्च से दोअप्रैल तक विकास खण्ड स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 24 मार्च को विकासखण्ड कार्यालय लोधा, 25 मार्च को टप्पल, 26 मार्च को चण्डौस, 27 मार्च को अतरौली, 29 मार्च को गोंडा एवं 02 अप्रैल को धनीपुर विकासखण्ड कार्यालय पर पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी रोजगार शिविर एवं पंजीकरण के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी के अजीत सिंह भारती (7668126416) एवं कमाण्डेंट राहुत दीक्षित (7838282197) से दूरभाष पर वार्ता की जा सकती है।
Post A Comment: