अलीगढ़ : गूलर रोड विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत स्टेट बैंक के सामने स्थित पोल पर ग्यारह हजार का जम्फर जोड़ने के उपरांत संविदा कर्मचारी को हवाई करंट लगने से चिपक गया,  

मिली जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र गूलर रोड पर लाइट खराब होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। तथा कंट्रोल रूम से शिकायत दूर कराने हेतु संविदा कर्मचारी हरिओम एवं टीम को भेजा गया था। इस दौरान टिम ने देहली गेट चौराहा स्टेट बैंक के सामने स्थित पोल पर पहुंच कर देख की ग्यारह हजार का जम्फर जल गया है। तथा सप्लाई बंद करा कर वह पोल पर चढ़ कर जम्फर जोड़ ही रहे थे, की हवाई करंट लग गया। जिससे वह पोल पर ही चिपक गए।  यह हादसा देख साथ में आए कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। इस दौरान राहगीरों का जमावड़ा लग गया। शोर गुल होने लगा। इस दौरान लोगों ने बताया कि आनन फानन में साथी को पोल से गिरता देख कर्मचारी संविदा कर्मी अफजल अहमद ने पोल पर चढ़ कर नीचे उतरा, तथा उसकी कर्मचारियों के साथ अन्य लोगों ने खुदाई की। जिसके कारण  उसकी जान  बचाई गई। इधर गुलर रोड विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता धर्मपाल सिंह ने बताया कि संविदा कर्मचारी हरिओम कार्य के दौरान हवाई करंट लग गया था। अब वह ठीक है।


Share To:

Post A Comment: