रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर: कस्बा थाना बरला पुलिस टीम बरला मोड़ पर  वाहन चैकिंग के उपरांत एक वाहन चोर को चोरी की बाइक समेत पकड़ा कब्जे से चार वाहन जब्त किए हैं। 

जानकारी के मुताबिक बताया की उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। अंतरराज्यीय गैंग के सरगना से एक अवैध हथियार तमंचा भी बरामद किया है।

इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को वह पुलिस टीम को साथ लेकर बरला मोड़ पर वाहन चैकिंग करा रहे थे। इसी बीच अपाचे सवार को पकड़ा,इस दौरान तीन लोग भागने में सफल हो गए।

तथा पकड़े गए युवक ने वाहन संबंधी कोई कागज नहीं दिखा सका। पूछ तास में उसने अपना नाम अमन यादव पुत्र राजवीर निवासी गिरघरपुर थाना दादो बताया है। प्रभारी ने सख्ती से  पूछताछ व जांच पड़ताल में सामने आया कि पकड़ा गया युवक अंतरराज्यीय गैंग का सरगना है। उसकी निशान देहई से दो अपाचे बाइक,स्कूटी, व हरियाणा से लूटी गई एक बोलेरो 

 बरामद की है। इस घटना से हरियाणा प्रदेश पुलिस को भी सूचना दी है।

Share To:

Post A Comment: