जनपद अलीगढ़ : विधुत उपकेंद्र हाथरस अड्डा से जुड़े गांधी नगर फीडर में जर्जर केबिल व पोल बदलने के उपरांत प्रीमियर नगर,बैंक कालोनी में परम शक्ति मंदिर वाली गली के आस पास के मोहल्लों में शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
यह जानकारी उप खंड अधिकारी (तकनीकी) संदीप कुमार ने दी है।
इस दौरान अवर अभियंता प्रेम चंद गोला ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद व्यक्त किया है।
Post A Comment: