रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद : जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा शनिवार को शेखा झील पक्षी विहार का निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया । इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग अलीगढ़ नवीन प्रकाश शाक्य मौजूद रहे।

डीएम ने शेखा झील पक्षी विहार के प्रस्तावित विस्तारीकरण एवं  सौंदर्यीकरण को लेकर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने शेखा झील के  सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएम ने विशेष रूप से जलकुंभी की सफाई को लेकर विशेष बल दिया देते हुए पक्षी विहार में मौजूद पक्षियों की सुरक्षा एवं सुरक्षित हैबिटेट के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने शेखा झील की वर्षभर उपयोगिता बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं विस्तृत योजना बनाए जाने की भी बात कही। इसके साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एवं शेखा झील पक्षी विहार के वृहद प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि शेखा झील पक्षी विहार के निकट खाली स्थान पर पर्यटन से संबंधित सुविधाओं को विकसित करने की योजना बनाई जाए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment: