अलीगढ़ / देशभर हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। जगह जगह प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
वेद शास्त्रों के अनुसार भक्ति और समर्पण के प्रतीक रामभक्त हनुमान का आज शनिवार को जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यता है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर अंजनी पुत्र बजरंग बली का जन्म हुआ था.
यही कारण है कि हर साल चैत्र माह की इस तिथि पर हनुमान मंदिरों में भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाता है, इस दिन लोग उपवास भी रखते हैं, ताकि उनपर हनुमान जी की कृपा बनी रहे. साथ ही इस दिन लोग एक दूसरे को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई भी देते हैं। जय बजरंग बली की।
Post A Comment: