दामाद संग भागी सास ने किया दादो थाने में समर्पण 

अलीगढ़ महानगर: मडराक थाना क्षेत्र से शादी से पहले सास को लेकर फरार हुए दामाद के मामले में  पुलिस को मिली सफलता दोनों ने किया थाने में समर्पण . जानकारी के मुताबिक काफी समय से लापता चल रहे दामाद राहुल और सास अनीता देवी  16 अप्रैल को अचानक दादों थाने पहुंच गए, पुलिस ने इस मामले की मडराक पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 

 दोनों को हिरासत में ले लिया है। ज्ञात रहे कि दादों थाना क्षेत्र में ही राहुल का घर है। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि दोनों को अब मडराक थाने ले जाया जाएगा,क्योंकि अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।. आगे की कार्रवाई के लिए उनके बयान दर्ज कराकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. 6 अप्रैल को शादी से पहले दामाद राहुल अपनी सास अनीता देवी को लेकर फरार हो गया था। फरार होने के उपरांत दोनों अलग-अलग जगहों पर रहे। इस दौरान किसी परिचित के माध्यम से दोनों से फोन पर संपर्क हुआ, जिसने उन्हें वापस लौटने की सलाह दी।

Share To:

Post A Comment: