अलीगढ़ महानगर: थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र नुमाइश में मंगल बाजार से घरेलू सामान खरीदने गए व्यक्ति को दबंगों ने गाली गलौज व मारपीट कर किया लहू लूहान,
मिली जानकारी के अनुसार जफर अहमद पुत्र जहीर अहमद निवासी अम्बा आलिया पाकीजा वाली गली रेलवे रोड, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई शकील अहमद मंगलवार अप्रैल 25 को नुमाइश में स्थित मंगल बाजार से घरेलू सामान खरीदने गया था।
परंतु वहा पर खड़ा छोटा हाथी पर सामान लादने वाले एवं ड्राइवर ने एक राय होकर भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिससे वह लहू लूहान हो गया। इस दौरान पीड़ित के भाई शकील ने एक व्यक्ति को पहचान लिया है,उसका नाम मोहित पुत्र संजय निवासी भगवान नगर गली नंबर तीन होली चौक थाना सासनी गेट का रहने वाला है। भाई का इलाज कराने हेतु अस्पताल में भर्ती कराया तथा हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जे एन मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Post A Comment: